सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सागर जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय 1 में इसका आयोजन किया गया। इसे मनाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है की देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रो में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर अनुराग वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा श्रीवास्तव, एसडीएम एलके खरे, सीईओ मंजू खरे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया।
इस अवसर पर मतदान के महत्व को बताने वाली लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमे बताया गए की नए मतदाता को जागरूक करना क्यों जरुरी है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा डॉक्टर अनुराधा कौशिक के द्वारा की गयी।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की बेटियों ने बेहतर मंचन किया है इसकी शार्ट फिल्म भेजने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त के सन्देश का वाचन किया गया साथ ही उन्होंने ओपी रावत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने पर बधाई भी दी। तत्पश्चात सभी को शपथ दिलाई।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिलानिर्वाचन अधिकारी प्रभा श्रीवास्तव ने मतदाता दिवस के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का बेहतर तरीके से प्रयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया। निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
प्राचार्य वायएस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश रावत, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, डीपीसी कुर्मी, अमर जैन और अन्य अधिकारीगण, पत्रकार बंधु, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राये उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन वायएस राजपूत द्वारा किया गया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2017
Leave a Reply