सागर(डेली हिंदी न्यूज़)। गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र में देवरी विधानसभा क्षेत्र के टड़ा में पुलिस चौकी को थाने में बदलने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में 3 फरवरी से 9 फरवरी तक टडा में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव को लेकर प्रशासनिक बैठक के पूर्व सिंह ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और महिला आरक्षकों को तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, एडीएम दिनेश श्रीवास्तव, देवरी एसडीओपी पंकज दीक्षित, केसली थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
संतों के बताए मार्ग पर चल रही है सरकार
पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के पूर्व बाँदरी क्षेत्र में आचार्यश्री को आमंत्रित करने पहुँचे गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार साधु संतों के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही है और उनके बताए सुझावों का अक्षरशः पालन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर गौ संवर्धन केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं। साथ ही अब पशुपालकों को दो के स्थान पर पॉंच पशु दिए जाएंगे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2017
Leave a Reply