
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य अतिथि गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्रसिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और समारोह में बेहतर प्रदर्शन के लिये पुरस्कार भी वितरित किये।
पीटीसी मैदान पर हुए कार्यक्रम में गृह एवं परिवहन मंत्री ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। कलेक्टर विकास नरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के साथ खुले वाहन में सवार मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कलापथक दल ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी।
मार्च पास्ट व परेड प्रदर्शन के बाद सागर नगर के 23 स्कूलों के 900 छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से मलखम्भ का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड और बैंड सहित 14 टुकडि़यो ने मार्च पास्ट किया। विभिन्न शासकीय विभागों ने शासन द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर आधारित झांकिया निकाली।
इन्हें मिले पुरस्कार
सशस्त्र बल परेड में जेएनपीए को प्रथम, जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय तथा 10वीं वाहिनी को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया। निःशस्त्र बल परेड प्रदर्शन हेतु 7 एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग (बालिका) को प्रथम, 7 एमपी बटालियन एनसीसी जूनियर विंग (बालिका) को द्वितीय तथा 3 एमपी ब्यास एनएनसी को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल को प्रथम, सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल को द्वितीय तथा शैलेष मेमोरियल स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। शासकीय विभागों की झांकियों में केन्द्रीय जेल को प्रथम, आयुष चिकित्सालय को द्वितीय तथा वनमंडल अधिकारी दक्षिण को तृतीय स्थान मिला। समारोह में मलखम्भ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिला पुलिस विभाग के 22 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्रीशैलेन्द्र जैन, महापौर अभय दरे, नगर निगम अध्यक्ष राय बहादुर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर डॉ. मनोहर अगनानी, नगर निगम आयुक्त कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव और अनेक अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2017
Leave a Reply