सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर एक दिवस का शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर विकास नरवाल ने 26 जनवरी गुरुवार को सागर जिले की समस्त देशी और विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल 3, 7, 9 शॉपवार लायसेंस एवं वाईन रिटेल आउटलेट तथा जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मद्य भंडारों से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं प्रदाय प्रतिबंधित किया है। 26 जनवरी को किसी भी अधिकृत, अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय नहीं किया जाएगा।
भारत पर्व का आयोजन रवींद्र भवन में
26 जनवरी की संध्या को भारत पर्व का आयोजन रवींद्र भवन में किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ रवींद्र भवन प्रांगण में विभिन्न शासकीय विभागों की गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव रंजन मीणा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाई जाना सुनिश्चित करे। प्रदर्शनी 25 जनवरी को सायं 6 बजे तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाए ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के तत्काल बाद मुख्य आतिथि द्वारा प्रदर्शनी का उदघाटन कराया जा सके।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2017
Leave a Reply