सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। पुतला दहन मामले मे युवा छात्रों को जबरन अपराधी बनाकर मामले दर्ज करने की कोशिशों के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कोतवाली जाकर पुलिस के सामने कड़ा विरोध जताया। सीएसपी से उनकी तीखी बहस हुई।
कालेधन व भृष्टाचार के खिलाफ भोपाल मे पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव व एनएसयूआई के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश सचिव रेखा चौधरी ने पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, दीनदयाल तिवारी, पार्षद भैयन पटेल व जयकुमार सोनी, के साथ सिटी कोतवाली पहुँच कर सीएसपी व टीआई के सामने जमकर प्रतिकार जताया।
कोतवाली में छात्र नेता सुरेंद्र चौबे, मोंटी यादव, राहुल चौबे, सत्यम चतुर्वेदी, ऋषि बुंदेला, अक्षय दुबे, राहुल खरे,कुंजीलाल लड़िया आदि पहले से उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पुलिस अधिकारी गौरव तिवारी के सम्मान मे भृष्टाचार व कालेधन का विरोध करने पर युवा- छात्रों के दमन और भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन युवा छात्रों पर केस दर्ज किये जाते हैं तो शहर के हर गली मोहल्ले मे पीएम और सीएम के पुतले जलाकर पुलिस कार्यवाही का तीखा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2017
Leave a Reply